10 लाख रुपए ठग लिए…….

0
388

चंडीगढ़ – मनीमाजरा के विजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए ठग लिए गए। साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्राईसिटी में दो दिन में इस तरह ठगी का यह तीसरा मामला है। विजय ने बताया कि उसे फोन पर तीन बार मैसेज आए थे। मैसेज में लिखा था कि उनके पेटीएम अकाउंट की केवाईसी अपडेट होनी है। साथ ही एक कॉन्टैक्ट नंबर भी लिखा होता था। तीसरी बार मैसेज आने पर विजय ने बताए नंबर पर कॉल की। फोन उठाने वाले ने उनसे बात की और इसी बीच उनके अकाउंट से तीन बार में 10 लाख रुपए की नकदी निकाल ली। ठगी का पता लगते ही विजय ने तुरंत अपने अकाउंट को ब्लॉक करवाया। दिसंबर महीने से विजय के मोबाइल पर मैसेज आ रहे थे। पहला मैसेज दिसंबर में और बाकी के दो मैसेज जनवरी में आए। डीएसपी साइबर सेल रश्मि शर्मा यादव के अनुसार बैंक या कोई भी ऑनलाइन पॉकेट वॉलेट की तरफ से कभी भी कॉल नहीं आती है। यदि कॉल आती है तो समझ लेना ठग हैं। कभी भी कॉल आती है तो उन्हें अपने एटीएम या पासवर्ड की जानकारी न दें। फ्रॉड करने वाले आपको क्विक स्पॉट डाउनलोड करवाते हैं। इसे डाउनलोड न करें। यदि किया हुआ है तो केवाईसी या किसी अन्य तरह का झांसा देकर कॉल करने वाला कोई भी लिंक भेजे तो उसे क्लिक न करें। यदि आप लिंक को क्लिक करते हैं तो आपके फोन का एक्सेस सीधा फ्रॉड करने वाले को मिल जाता है और वह आपसे बात करते हुए सीधा ठगी कर सकते हैं।