पेट्रोल पंप से लूट………..

0
363

मुजफ्फरपुर – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पंप से 90 हजार रुपए  लिए। बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो अपराधी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन के किनारे सकरी में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचे। एक अपराधी हेलमेट पहने हुए जबकि दूसरा चेहरे पर रूमाल बांधे हुए था। बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने नोजल मैन को टंकी फुल करने को कहा। टंकी फुल करने के बाद जब पंप कर्मी ने उससे पैसे मांगे तो उसने बाइक आगे बढ़ा दी। पंप कर्मी ने जब पीछा किया तब एक अपराधी बाइक से उतरा और पिस्टल दिखाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि जिस बाइक से दोनों अपराधी आए थे उस पर नंबर नहीं लिखा था। चेहरा ढंके होने की वजह से दोनों अपराधियों के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पेट्रोल पंप मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि सभी थानों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।