बाइक में आग……

0
406

बहराइच – उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सवार आग की चपेट में आ गए और दोनों की झुलसकर का मौत हो गई। मृतक 30 से 35 आयु के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा पयागपुर थाना क्षेत्र के इकौना-पयागपुर मार्ग स्थित खजुरार गांव के पास हुआ। रात करीब नौ बजे दो युवक बाइक (यूपी 40 वाई 3975) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। दोनों अभी खजुरार गांव के पास पहुंचे थे कि, अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जब तक दोनों युवक कुछ समझ पाते, तब तक बाइक आग की लपटों में घिर गई। इसके बाद बाइक सवार एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा युवक 10 मिनट तक सड़क के किनारे तड़पता रहा और उसके बाद मौत हो गई। दोनों के शव बुरी तरह जल गए। सूचना पाकर पयागपुर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक युवकों की शिनाख्त शामली जिले के कांधला निवासी (18) वर्षीय साहिल पुत्र यूसुफ व श्रावस्ती जिले के दरजीपुरवा निवासी (28) वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र जगदीश के रूप में हुई है। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है।