सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते………

0
366

अहमदाबाद – नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में एक साल में रोड एक्सीडेंट में कुल 8574 लोग मौत के शिकार हुए हैं। इसमें से सबसे अधिक 5972 लोग केवल ओवरस्पीड के कारण मौत के आगोश में समा गए हैं। गुजरात में रोज 16 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। तेज गति से वाहन चलाने के कारण भी गुजरात में एक साल में 1834 लोगों की मौत हुई है। केवल अहमदाबाद में ही तेज गति के कारण 78, ओवरस्पीड के कारण 293,और शराब पीकर वाहन चलाने के कारण 2 लोगों की मौत हुई है। तेज स्पीड के कारण दुर्घटनाओं में एक साल में 13941 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 13148 को चोटें आई हैं, 5972 लोग मौत के शिकार हुए हैं। इस तरह से गुजरात में रोज 16 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। नशे में वाहन चलाने के एक साल में 300 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 296 लोग घायल हुए हैं। ड्रंक एंड ड्राइव में गुजरात में कुल 122 लोगों की मौत हुई है। एक्सीडेंट के अन्य कारणों पर नजर डालें, तो ड्राइवर को थकान के कारण 149, रास्ते में जानवर आने के कारण 79, खराब मौसम से 179, लो विजिबिलिटी से 119 और खराब रोड के कारण 54 लोग मौत के शिकार हुए हैँ।