20 फीट की दूरी तक घसीटता ले गया……

0
364

मोहाली – लांडरा-चुन्नी रोड पर झंजेड़ी गांव के पास नशे में धुत चालक ने कार सड़क किनारे रेहड़ी और दुकानों पर चढ़ा दी। एक दुकान के बाहर आग सेंक रहे दो लोग कार की चपेट में आने से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हाे गई। हादसा बुधवार रात 8 बजे हुआ। बेकाबू कार की चपेट में आकर तीन बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कार लांडरा की ओर से आ रही थी। बेकाबू कार ने झंजेड़ी निवासी 33 साल के दिलबाग सिंह को ले लिया। उनके दूसरी ओर बाइक खड़ी थी। कार और बाइक के बीच फंसे दिलबाग को कार चालक करीब 20 फीट की दूरी तक घसीटता ले गया। इस बीच गांव के ही अमृत सिंह भी इस कार की चपेट में आ गए। अमृत वहीं मीट की दुकान चलाते हैं। लोगों द्वारा दिलबाग को पीजीआई ले जाया गया, जबकि अमृत को सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दिलबाग की मौत हो गई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी कार चालक का नाम फतेहगढ़ साहिब निवासी पुनीत सिंह बताया गया है। कार की चपेट में आकर तीन बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है। मजात चौकी इंचार्ज भूपिंदर कौशिक के अनुसार उनके द्वारा इस केस में घायल अमृत सिंह के बयान दर्ज कर आरोपी पुनीत सिंह के विरूद्ध धारा 279, 427, 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।