“हर तरफ देखें खुशहाल ,स्वस्थ, संस्कारी संसार ,
जब नशा मुक्त हो हमारा अपना सम्पूर्ण समाज “
आगरा – “नशा मुक्त समाज ऐक मिशन” के पदाधिकारियों द्वारा ,डॉ(प्रो)मधुसूदन अग्रवाल, (यूरोलोजिस्ट सर्जन) व सुनील सेंगर , (सह- सर्जन) को पुष्प व स्मारिका देकर उनके द्वारा मिशन के सहयोग व समर्थन के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नशा मुक्त समाज ऐक मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शान सरीन, राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयोजिका ज्योत्सना सरीन, राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय, राष्ट्रीय मंत्री योगेश गुप्ताजी व अन्य सदस्यों ने सहभागिता की । ज्ञात हो कि यह संस्था राष्ट्रीय संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, डाo ऐ.पी.सिंह के निर्देशन में समाज को नशा मुक्त करने के लिए प्रयासरत है