6.41 लाख रुपए चोरी कर ले गए

0
504

गुड़गांव – बादशाहपुर में राधा कृष्ण मंदिर के पास एक स्टोर की पहली मंजिल पर स्थित आंध्रा बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर बदमाश रविवार देर रात 6.41 लाख रुपए चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाश एटीएम को काटने के लिए करीब तीन घंटे तक मशक्कत करते रहे। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं बादशाहपुर थाना प्रभारी का कहना है कि एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं था। जिससे यह वारदात हुई है। एटीएम का शटर तोड़कर बदमाशों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए बिल्डिंग की कुछ बिजली तारों को भी काट दिया। इनमें सीसीटीवी की तार भी शामिल थी, जिससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए। सोमवार सुबह जब स्टोर संचालक ने पानी के लिए मोटर चलाने का प्रयास किया तो नहीं चली। चैक किया तो तार कटी हुई दिखाई दी और एटीएम का भी ताला टूटा दिखा। अंदर झांककर देखा तो मशीन कटी हुई दिखाई दी। इस पर उसने पुलिस व बैंक प्रबंधक को सूचना दी। बादशाहपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग तलाश रही है