हत्या कर दी……

0
570

बेगूसराय – बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल की है। बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ आशीष आनंद ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह मामला रंगदारी देने से जुड़ा है। सोमवार देर रात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों की पहचान विशैली जिला निवासी कैसर आलम और मुजफ्फरपुर निवासी रजनीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।