गोली मारकर जान ले ली……..

0
449

अकोला – महाराष्ट्र के अकोला में सोमवार को संपत्ति विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त रिवॉल्वर जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक स्थानीय नेता है और दोनों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना जथारपेठ स्क्वायर इलाके में हुई है। आरोपी पिता बाबा भारती स्थानीय नेता है, जिसने अपने बेटे मनीष की गोली मारी है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह मनीष हथियार लेकर पिता के पास पहुंच गया और संपत्ति को लेकर विवाद करने लगा। इस पर बाबा भारती ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन मनीष मानने को तैयार नहीं था। इसके चलते पिता-पुत्र के बीच विवाद बढ़ता चला गया। गुस्से में आए बाबा भारती ने रिवॉल्वर निकाली और चला दी।