सोमवार को गोवर्धन रोड पर होने वाला सपना चौधरी का स्टेज शो रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने विरोध को देखते हुए खुद ही प्रशासन को कार्यक्रम रद करने की जानकारी दी। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया है कि जो लोग इसके लिए टिकट खरीद चुके थे, उनके पैसे कैसे वापस होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को सपना चौधरी का गोवर्धन रोड पर स्टेज शो होने का प्रचार किया गया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए टिकट भी बेची जा रही थीं। बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट खरीदी थीं। इधर सपना चौधरी के स्टेज शो के विरोध में संत सोमवार को एडीएम प्रशासन से मिले थे और शो को रद्द करने की मांग की थी। संतों का कहना था कि कन्हैया की नगरी में इस तरह का नृत्य नहीं होना चाहिए। यह हमारी संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश है।