चार आराेपियों को कोर्ट में पेश किया…..

0
414

अमृतसर – सुल्तानविंड इलाके में अकाली नेता की कोठी में चल रही ड्रग्स फैक्टरी से 188 किलो हेरोइन व 207 किलो केमिकल के साथ पकड़े गए एक अफगानी नागरिक समेत चार आराेपियों को कोर्ट में पेश किया गया। सभी को 10 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। मामले में मकान मालिक अकाली नेता अनवर मसीह को पुलिस ने नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है। रेंट डीड न होने की बात पर अनवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसएएस नगर में पकड़े हैप्पी और अंकुश की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रैकेट के पन्ने खुलने शुरू हुए थे। पूरे घटनाक्रम में मेजर सिंह का भी नाम आया है। नौशहरा खुर्द के रहने वाले मेजर के सीमावर्ती गांवों के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से पहचान रखता है। माना जा रहा है कि उसी ने इटली में पकड़े गए सिमरन संधू की पहचान तस्करों से करवाई थी।