6 युवकों की मौत…….

0
428

कैथल – कैथल में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें तीन युवक एक ही गांव के थे, वहीं बाकी तीन में आसपास के तीन अन्य गांवों से थे। पता चला है कि ये कहीं टूर से लौट रहे थे। अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर ड्रेन में पलट गई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और बचाव दल पहुंचा। यहां से पांच युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। छठे युवक का शव रविवार सुबह मिला। थाना पुंडरी के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि शनिवार देर रात देर रात करीब साढ़े 11 बजे ढांड-पुंडरी रोड पर गांव म्यौली के पास एक स्कॉर्पियो बेकाबू ड्रेन में पलट गई और 6 दोस्तों की मौत हो गई। मारे गए युवकों में तीन की पहचान हिसार जिले के गांव सूरेवाला के अजय पुत्र दिलबाग, रामकेश पुत्र महाबीर और अंकुश पुत्र रघबीर के रूप में हुई है। इसके अलावा इनके साथ बिठमड़ा का कपिल पुत्र रोहताश, हांसेवाला का सुनील पुत्र रघबीर और कैथल जिले के गांव गगसीना का दीपक पुत्र बालकिशन भी थे। पुलिस कर्मचारी के मुताबिक इनमें से हादसे का पता चलते पांच को रात में ही अस्पताल में पहुंचा दिया गया था, जिन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रविवार सुबह भी एक युवक की लाश घटनास्थल से बरामद की गई है। इन सभी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, वहीं इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कहां से आ रहे थे, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि सभी दोस्त इकट्‌ठे होकर कहीं घूमने गए हुए थे। बहरहाल, हादसे की वजह के बारे में छानबीन जारी है, वहीं यह भी पता किया जा रहा है कि ये लोग कहां से आ रहे थे।