फायरिंग शुरू कर दी….

0
425

शेखपुरा – अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में शनिवार की देर शाम उस वक्त भगदड़ मच गई जब सरस्वती प्रतिमा ले जा रहे जुलूस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में जुलूस में शामिल जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास के सिर में गोली लगने से मौत हो गयी। बदमाशों ने पथराव कर प्रतिमा को भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव है। इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शेखपुरा एवं अरियरी थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई है और मामले को नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गई है। घटना में बुरी तरह जख्मी मिंटू कुमार, शुभम कुमार, मो.असलम एवम आशिक खान को पटना रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वरीय अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। टोले से गुजरने के क्रम में जुलूस में शामिल लोग डांस कर रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने बाजा बंद करके जाने को कहा, नहीं मानने पर बदमाशों ने अपने सहयोगियों के साथ कई राउंड फायरिंग की। जब लोग भागने लगे तो बदमाशों ने ईट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।