तीन बच्चे दब गए….

0
436

फतुहा – दरियापुर स्थित कबीर मठ के सामने पानी टंकी के पास शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से वहां पर खेल रहे तीन बच्चे दब गए। उनमें एक की मौत हो गई, वहीं मलबे में दबकर दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक नंद किशोर प्रसाद का 7 वर्षीय पुत्र ओम कुमार है। जबकि पड़ोस के ही राज कुमार के छह वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार व पारस यादव के पुत्र अंकित कुमार घायल हो गए। दोनों बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। स्थिति गंभीर बताई जाती है। मृत बच्चे के पिता नंदकिशोर प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं मां व दादी अपने घर के चिराग को बार-बार बुलाने की मांग कर रही है। बताते चलें कि नंद किशोर प्रसाद के दो बच्चे हैं और मृत बच्चा सबसे छोटा था। नंदकिशोर पटना में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं। मृत बच्चे के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंत्येष्टि कर दी। घटना के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग दीवार गिरने की आवाज सुनकर निर्माणाधीन मकान की ओर दौड़े। मलबे से तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मृत बच्चे के घर की बगल में ही एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मकान के आगे की दीवार पांच इंच की थी, जो करीब सात फीट ऊंची थी। तीनों बच्चे इसी दीवाल के अंदर खेल रहे थे। अचानक पांच इंच की आगे वाली दीवार का कुछ हिस्सा रेत की तरह अंदर की ओर ढह गया और बच्चे मलबे में दब गए।