सुविधाओं से यात्री काफी खुश……

0
510

रांची – बिरसा मुंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रांची पर उपलब्ध सुविधाओं से यात्री काफी खुश हैं। यात्रियों ने ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पॉजिटिव मार्किंग देकर इसकी पुष्टि की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा हर तीन माह में किए जाने वाले सर्वे में अक्टूबर से दिसंबर 2018 की तिमाही में रांची एयरपोर्ट देश में पहले और वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें पायदान पर आ गया है। जबकि पिछली तिमाही के सर्वे में रांची एयरपोर्ट देश के 24 एयरपोर्ट में 12वें और वर्ल्ड रैंकिंग में 72वें स्थान पर था। वहीं, यात्रियों ने अपने फीडबैक में रांची एयरपोर्ट पर खरीदारी, रेस्तां में भोजन, पार्किंग आदि में यात्री संतुष्टि के रूप में रुपए की कीमत सबसे सही बताई। रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि शहर के लिए यह गर्व है। रांची एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं बढ़ रही हैं। साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा और चेक-एन टाइम बेहतर किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के सभी मापदंड पर रांची एयरपोर्ट पर काफी काम हुआ है।