लखनऊ – हजरतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। वे रविवार सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान ग्लोब पार्क के पास बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। सिर में कई गोलियां लगने से रणजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके भाई भी गोली लगने से जख्मी हुए। फिलहाल, हत्यारों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया हमलावर बाइक सवार शॉल ओढे थे। पीछे से उन्होंने रंजीत को रोका और मोबाइल छीन लिया। इस बीच हमलावर ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी। रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हमले की जांच की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी केमरों की जांच की जा रही है जिससे हमलावरों का सुराग मिलने की उम्मीद है। मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। पिछले साल 18 अक्टूबर को भी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इसकी साजिश के तार गुजरात से जुड़े थे। यूपी पुलिस ने आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार किया था