तमंचे से गोली मार ली…..

0
518

कानपुर – जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर इलाके में शनिवार को एक फार्मेसिस्ट ने अपने ही घर में खुद को देशी तमंचे से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब मकान मालिक के बेटे को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग की वजह से घेरलू विवाद में यह घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक, बर्रा के तात्याटोपे नगर इलाके में रहने वाले रवि पांडे एक प्राइवेट अस्पताल में फार्मेसिस्ट का काम करता था। रवि ने साल 2013 में कानपुर के दबौली निवासी एडवोकेट शिवराम शर्मा की बेटी खुशबू से प्रेम विवाह किया था। इस शादी के लिए दोनों परिवारों की सहमति भी दी थी। रवि के 7 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है। शादी के बाद रवि पत्नी खुशबू के साथ अपने मूल निवास कुशीनगर स्थित अपने घर चला गया था मगर वहां काम ठीक से ना चलने की वजह से वो अपने ससुर के बुलावे पर कानपुर आ गया। जिसके बाद दोनों शहर के तात्याटोपे नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहने लगे। रवि को एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट का काम मिला था। कुछ दिनों पहले रवि का अपनी पत्नी खुशबू से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद रवि घर में पत्नी को छोड़कर चला गया। तीन दिन पूर्व बर्रा के जनता नगर इलाके में एक मकान में किराए का कमरा लिया और वहीं रहने लगा जहां शनिवार देर शाम उसने खुद को देशी तमंचे से सीने में गोली मार ली ,और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रवि के मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम रवि से कोई सोनू नाम का युवक मिलने आया था। जिससे रवि ने बालकनी से ही खड़े होकर बात की और सोनू के जाने के कुछ देर बाद रवि अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आने पर उनके लड़के ने भाग कर रवि के कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ रवि बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके हाथ के पास तमंचा भी पड़ा हुआ था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस भी कुछ देर बाद मौके पर आ गई तब तक रवि की मौत हो चुकी थी। मृतक रवि के ससुर शिव राम का कहना है कि तात्याटोपे नगर में उनके मकान में एक किराएदार रहती है। जिससे रवि के प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी जब उनकी बेटी खुशबू को लगी तो दोनों के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद मृतक रवि घर से निकल गया और आज पुलिस के द्वारा इन्हें ये जानकारी हुई कि उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।