एफआईआर दर्ज कराई…..

0
461

मुंबई – कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अब अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला कोरियोग्राफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ओशिवारा थाने में शिकायत करते हुए गणेश ने कहा- महिला उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही। उन पर लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं। महिला कोरियोग्राफर ने गणेश के खिलाफ जबरन एडल्ट वीडियो दिखाने और मारपीट का आरोप लगाया था। गणेश ने अंधेरी इलाके में अपने परिवार और वकील के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- पहली बात तो यह है कि मैं उस लड़की को जानता भी नहीं। उसने मेरे खिलाफ जो भी शिकायत दर्ज कराई है, वह सब कुछ गलत है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरा परिवार मेरे साथ है। मेरे परिवार को पता है कि गणेश अचार्य कभी गलत नहीं हो सकते हैं।गणेश आचार्य के समर्थन में उनका परिवार भी आया। पत्नी और बेटी ने कहा हमें गणेश आचार्य पर पूरा भरोसा है। पत्नी ने कहा लड़की के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। गणेश ने कहा- लड़की के साथ मारपीट का जो सीसीटीवी फुटजे सामने आया है, उससे पहले ही मैं मीटिंग के बाद निकल गया था। इसके बाद यह हुआ और उन्हें दूसरे दिन शूटिंग के दौरान इसका पता चला।