प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट……

0
480

अहमदाबाद – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश किए बजट में गुजरात के लिए अनेक राहतों और योजनाओं की घोषणा की है। इसमें गुजरात के पुरातत्व के विकास के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में गांधीनगर की गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनान्स टेक-सिटि) में इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के अलावा गोल्ड रिफाइनिंग और टेस्टिंग लेब शुरू करने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री ने लोथल में मेरिटाइम म्यूजियम बनाने की घोषणा की है। अहमदाबाद के धोलका तहसील में सरगवाला गांव से दो किलाेमीटर दूर लोथल में मिले पुरातत्वीय अवशेष आज भी भव्य अतीत के साक्षी के रूप में उपस्थित हैं। यहां प्रोफेसर एसआर राव के नेतृत्व में 1955-62 में हुए उत्खनन में 2500-1900 साल पुराने हड़प्पा संस्कृति के अवशेष मिले थे। ऐसा बताया जाता है कि उस समय यहां किला और नगर दोनों थे। केंद्रीय बजट में कच्छ जिले के धोलावीरा को आर्कियोलॉजिकल साइट के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। धोलावीरा एक लुप्तप्राय प्राचीन नगर है, जो कच्छ के भचाऊ तहसील के खडिरबेट इलाके में है। धोलावीरा की संस्कृति 5 हजार साल पुरानी है। उस समय इस नगर में 50 हजार लोग रहते थे। अवशेष बताते हैं कि पूरा नगर, पानी की व्यवस्था, राजमहल, प्रांतीय महल की रचना, लोगों का रहन-सहन आदि देखने लायक है। स्थानीय लोग धोलावीरा को कोटडो या कोटडा टिंबा के रूप में जानते हैं। केंद्रीय बजट में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को 2023 तक पूर्ण करने की घोषणा की है। इससे इन दोनों शहरों के बीच 280 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। अपने वाहन से केवल 12 घंटे में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा जा सकेगा। इस हाइवे के लिए जमीन के हस्तांतरण का काम पूर्ण हो गया है। कुल 60 में से 32 कांट्रेक्ट दिए भी जा चुके हैं। यह हाईवे गुरुग्राम के पास सोहना से शुरू होकर मुम्बई तक जाएगा।