कार से एक युवा की लाश……

0
424

अहमदाबाद – साउथ बोपल में शुक्रवार को पार्क की गई कार से एक युवा की लाश संदिग्धावस्था में मिली। मृतक के नाक से खून निकल रहा था। कार का कांच खुला था और हीटर भी चालू था। पुलिस जांच में मृतक का नाम भावेश रबारी सामने आया है। इस संबंध में पीएसआई आयुष्मान निनामा ने बताया कि पुलिस ने जब लाश देखी, तो उसके मुंह से खून निकल रहा था। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। लाश देखकर लगता है कि भावेश की मौत 12 घंटे पहले हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कार का हीटर चालू था। इससे यह आशंका जताई गई कि वह कार में ही सो गया होगा, इस दौरान ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से घुटन के कारण उसकी मौत हो गई होगी।