शादी के बाद पहली प्राथमिकता कैरियर….

0
418

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ की युवतियां मॉडर्न युग में शादी के बाद पहली प्राथमिकता कैरियर बनाने को दे रही हैं। इसी का असर है कि वह शादी होने के बाद जल्द मां बनना पसंद नहीं कर रही हैं। जीएमएसएच-16 द्वारा कराए गए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक युवतियां विवाह के बाद गर्भनिरोधक दवाएं ज्यादा ले रही हैं। चंडीगढ़ की नव-विवाहिताएं कैरियर और फैमिली प्लानिंग के चलते ऐसा कर रही हैं। वह गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल कर जल्दी मां बनने से बच रही हैं। सर्वे के मुताबिक कई युवतियों में ज्यादा गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल उनके लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। गर्भनिरोधक दवाइयों का चलन 3 साल में ज्यादा बढ़ा,सर्वे में सामने आया है कि चंडीगढ़ में पिछले तीन साल में गर्भनिरोधक दवाइयों व इंजेक्शन का चलन ज्यादा बढ़ा है। तीन सालों में महिलाओं ने ओरल पिल या कॉन्ट्रासेप्टिव पिल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है। 2016-2017 में 5421, 2017-18 में 5268 और 2018-19 में 5938 महिलाओं ने गर्भ निरोधक दवाइयों का इस्तेमाल किया है।