सोना बरामद किया…..

0
521

अहमदाबाद – यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो पैसेंजर्स के पास से कस्टम विभाग ने 92 लाख का सोना बरामद किया है। इन लोगों ने अपने पास रखे गोल्ड का डिक्लेरेशन नहीं करवाया था और 2 किलो 200 सोने को बाहर लाने का प्रयास किया था। वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अबूधाबी से अहमदाबाद आने वाली स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट से आए पैसेंजर्स से करीब 45.85 लाख का एक किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया। उनकी धरपकड़ कर ली गई है। इसमें से एक यात्री ने गोल्ड बार अपने जैकेट की जेब में छिपा रखा था। जबकि दूसरे ने गोल्ड चेन बना ली थी। उधर दुबई से इंडिगो की फ्लाइट से आए एक यात्री के बेग के अंदर गोल्ड मिला, जिस पर कवर चढ़ा रखा था। इसी फ्लाइट से दूसरे यात्री के पास से गोल्ड की चेन और कड़ा मिला। इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है। कुछ समय पहले 1.17 करोड़ का सोना पकड़ा गया, कुछ समय पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकाक से स्पाइस जेट की फ्लाइट से आए रॉबिन नामक एक यात्री से एक करोड़ 17 लाख का सोना पकड़ा गया था। पिछले वर्ष कुल 65 किलो सोना पकड़ा गया।