पत्थर से हमलाकर घायल कर दिया

0
370

फरीदाबाद । ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात ग्वालियर से बलरामपुर(यूपी) जा रही सुशासन एक्सप्रेस में यात्रियों का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। तीन बदमाशों का पीछा करने पर बदमाशों ने एक आरपीएफकर्मी हरीश पाल को पत्थर से हमलाकर घायल कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद भी जान जोखिम में डालकर आरपीएफकर्मी ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को धर दबोचा। जबकि दो बदमाश अंधेरे में फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश को जीआरपी के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि उर्फ बिट्टू बहादुर के रूप में हुई है। बिट्टू मुल्ला होटल के पास कल्याणपुरी झुग्गी में रहता है। बदमाश को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जीआरपी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश बिट्टू बहादुर ने अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर जून 2019 में भाजपा के पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया का सामान दक्षिण एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी किया था। बुधवार की रात करीब आठ बजे ग्वालियर से चलकर बलरामपुर जाने वाली 11111 सुशासन एक्सप्रेस ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन जैसे ही चलने को हुई तीन बदमाशों ने यात्रियों का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। यात्रियों ने शोर मचाया तो प्लेटफार्म डयूटी कर रहे आरपीएफकर्मी हरीश पाल ने बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने पर तीनों बदमाश दिल्ली की ओर रेलवे लाइन के किनारे भागने लगे। आरपीएफ कर्मी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को छुड़ाने के चक्कर में दो अन्य बदमाशों ने आरपीएफकर्मी को पत्थर मारकर घायल कर दिया। घायल हाेने के बाद भी आरपीएफकर्मी ने बदमाश को नहीं छोड़ा। शोर सुनकर जब तक अन्य वेंडर पहुंचते दो अन्य बदमाश फरार हो गए। घायल आरपीएफकर्मी को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पकड़े गए बदमाश को जीआरपी के हवाले कर दिया।