कार अचानक पलट गई……..

0
510

अहमदाबाद –  उस्मानपुरा चौराहे के पास बुधवार की सुबह तेजी से जाती कार अचानक पलट गई। कार में सवार चार युवकों को किसी तरह की चोट नहीं आई। चिपक गए थे कार के ब्रेक वस्त्रापुर में रहने वाला युवक रेनिल सोनी अपने दोस्तों के साथ कॉलेज जा रहा था। अचानक उसकी कार के ब्रेक आपस में चिपक गए। जिससे कार पलट गई। कार में सवार चारों युवकों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए ट्रेफिक जाम हो गया।