गोली मारकर हत्या…..

0
507

 सूरत – सूरत से तड़ीपार किए गए वसीम बिल्ला की बुधवार की शाम को छापरा रोड पर मणिनगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या उस समय की गई, जब वसीम कार से जा रहा था। दो बाइक पर चार अनजान लोग आए और चार राउंड फायर कर फरार हो गए। वसीम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरत झांपा बाजार में रहने वाला वसीम मिर्जा उर्फ वसीम बिल्ला सूरत के कुख्यात नासिर सूरती और उसके भाई की गैंग में शामिल होने के बाद फिरौती वसूलने का काम करता था। सूरत से तड़ीपार होने के बाद वसीम अपने पिता के साथ नवसारी में रिंग रोड स्थित अपार्टमेंट में रहता था। बुधवार की रात वसीम कार से नवसारी के छापरा रोड गया था। उसके साथ सूरत के किसी शख्स के साथ 5 करोड़ रुपए के लेन-देन का मामला चल रहा था। इस दौरान बुधवार की शाम को वसीम जब छापरा रोड से गुजर रहा था, तभी चार युवकों ने उसे रोककर उस पर फायर कर दिया। इसके बाद चारों वहां से फरार हो गए। गोलियां उसके सीने पर लगीं। वसीम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में वसीम का अच्छा-खासा नाम था। इसके अलावा उसने बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम भी किया था। सूरत में अपराधियों के बीच रहकर वह टपोरी बन गया। सलमान खान, टाइगर श्राफ समेत कई स्टार्स के साथ उसकी तस्वीरें हैं। उसके कई दुश्मन थे। हाल ही में उसने दाऊदी बाेहरा समाज के एक नेता और बिल्डर को धमकी भी दी थी। वसीम के खिलाफ यह आरोप था कि उसने वराछा में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। बोहरा समाज के एक नेता ने उस पर फिरौती देने की धमकी का भी आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। कई अपराधों में शामिल होने के कारण उसे सूरत से तड़ीपार किया गया था।