15334 प्रत्याशी……….

0
713

जयपुर. प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह 10 बजे तक प्रदेश में 11 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। भरतपुर सहित कई जिलों में सुबह कोहरे व शीतलहर के कारण मतदान धीमा रहा। वहीं सिरोही के रेवदर में वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। 74 पंचायत समितियाें की 2312 ग्राम पंचायताें में मतदान हो रहा है। इन पंचायताें में 77,56,416 वाेटर सरपंच और पंच का चुनाव करने के लिए वाेटिंग हो रही है।श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत लालगढ़ में चुनाव को लेकर हंगामा हो गया। यहां पंच पद के लिए बैलेट पेपर छपाई को लेकर बड़ी गलती सामने आई। वार्ड-4 के बैलेट पेपर में एक पंच पद के प्रत्याशी का नाम नहीं छपा। जिसके कारण चुनाव एक बार रुकवाया गया। वहीं झालावाड़ के पास अकलेरा के अमृतखेड़ी में कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। यहां ईवीएम आई खराबी के कारण मतदान रोकना पड़ा। जिसे कुछ देर में पुन: शुरू कर दिया गया। इस दौरान केन्द्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ जमां हो गई। सरपंच पद के लिए 15334 प्रत्याशी और पंच के लिए 43 हजार प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के बाद मतगणना हाेगी और रिजल्ट जारी हाेंगे। उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को हाेगा। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7,466 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। भरतपुर में पंचायत समिति कुम्हेर की सिकरोरी, थैरावर, लुहासा, ऐंचेरा, कवई, पंचायत समिति नदबई की हंतरा एवं पथैना और सेवर की कूम्हां ग्राम पंचायतों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी। क्योंकि यहां के कई मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। दूसरे चरण में जयपुर जिले के कुशलपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए हरदेव सिंह चुनाव और उनकी पत्नी भगवती देवी भी चुनाव लड़ रही हैं। भगवती देवी ने सरपंच पद के लिए पति के साथ नामांकन पत्र भरा था, लेकिन समय पर नाम वापस नहीं ले पाने के कारण वह भी चुनाव मैदान में प्रत्याशी हैं। गोविंदगढ़ कस्बे में मोहनलाल कुमावत और उनका भाई छीत्‍तर मल कुमावत सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह सामोद ग्राम पंचायत में देवरानी-जेठानी पंचायत चुनाव में खड़ी हैं। सरपंच पद की उम्‍मीदवार रेखा देवी वर्तमान सरपंच दिनेश चतुर्वेदी की पत्नी हैं। देवरानी संतोष देवी भी चुनाव लड़ रही हैं।