सूरत – शहर के पुणा-सारोली रोड पर स्थित रघुवीर सिलियम मार्केट में रात में करीब 3 बजे के आसपास चौथी मंजल पर शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। सुबह 11 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की विकरालता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने अपने पूरे स्टाफ को घटनास्थल पर बुला लिया। सभी ने मिलकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की। आग इतनी विकराल थी कि एक स्थान से बुझाए जाने के बाद दूसरे स्थान में आग लग जाती। इस तरह से पूरी टीम आग बुझाने में लगी रही। सुबह 11 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर पर आग पर कुछ हद तक काबू में लाया गया। फायर सेफ्टी को देखते हुए पूरे मार्केट को सील कर दिया गया है। सूडा के चेयरमैन बंधानिधि पानी ने बताया कि बिल्डिंग में इलेक्ट्रिक वायरिंग और बिल्डिंग को नोटिस दिया गया था। 13 दिन पहले भी आग लगी थी। इसके बाद भी फायर सेफ्टी दुरुस्त नहीं की गई। आग लगने का कारण भी यही है। अब पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। उधर दमकल की 76 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। इसके बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू में नहीं लाया जा सका है। रघुवीर मार्केट में व्यापारियों ने अवैध रूप से लकड़ी की सीढ़ियां बनाई हैं, जिससे आग तेजी से फैली। यही कारण है कि आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बारडोली, नवसारी, पलसाणा दमकल की सेवाएं ली गई