सहयोग व समर्थन के लिए स्मृति चिन्ह….

0
704
“अब गाँव गाँव नगर नगर गूंजेगा यह संदेश , नशा मुक्त हो मेरा देश “।।

“नशा मुक्त समाज ऐक मिशन” के पदाधिकारियों द्वारा डाo (प्रो.)सी.पी.पाल HOD. Orthopaedics S.N.Medical College, Agra. को सदभावना स्वरूप, उनके उत्कृष्ट सहयोग व समर्थन के लिए स्मृति चिन्ह व स्मारिका देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर नशा मुक्त समाज के राष्टीय अध्यक्ष श्री शान सरीन, संयोजिका व राष्टीय प्रवक्ता ज्योत्सना सरीन,राष्टीय महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय, राष्टीय मंत्री योगेश गुप्ता , व मुकेश यादव की उपस्थिति विशेष रही ।ज्ञात हो कि यह संस्था राष्ट्रीय संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, डाo ऐ.पी.सिंह के निर्देशन में समाज को नशा मुक्त करने के लिए प्रयासरत है ।।