मुरली उर्फ राजेश कतरास से पकड़ा……

0
464

धनबाद –  कन्नड़ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता गाैरी लंकेश हत्याकांड का फरार आरोपी ऋषिकेश डिवारिकर उर्फ शिवा उर्फ मुरली उर्फ राजेश कतरास से पकड़ा गया है। बेंगलुरु की एसआईटी ने कतरास पुलिस के सहयाेग से गुरुवार को भगत माेहल्ला से ऋषिकेश डिवारिकर काे गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आराेपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है। वह 7 माह से कतरास में खेमका पेट्राेल पंप पर काम करने के साथ खेमका आवास में केयर टेकर का काम कर रहा था। एसआईटी स्थानीय पुलिस काे लेकर भगत माेहल्ला में उद्याेगपति प्रदीप खेमका के आवास पर छापेमारी की, जहां से ऋषिकेश हत्थे चढ़ गया। एसआईटी ने बताया कि गाैरी लंकेश सहित अन्य चार की हत्या में 18 लोगों की संलिप्तता मिली थी। अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, परंतु ऋषिकेश फरार था। ऋषिकेश के हिंदूवादी संगठन से जुड़े हाेने की बात कही जा रही है। शुक्रवार काे पुलिस ऋषिकेश काे काेर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाएगी। 5 सितंबर 2017 काे गाैरी लंकेश की बेंगलुरु के आरआर नगर स्थित उनके आवास के बाहर गाेली मार कर हत्या कर दी गई थी।