अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि ‘गुड न्यूज’ उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक…….

0
871

अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ का धमाल अभी भी जारी है। फिल्म दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 8.10 करोड़ की कमाई के साथ टोटल 136 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से फिल्म की कमाई में काफी फायदा हो रहा है।

राज मेहता निर्देशित गुड न्यूज आईवीएफ तकनीक पर आधारित है। फिल्म कॉमेडी और इमशोन्स का परफेक्ट मिक्सचर है। बता दें कि अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि ‘गुड न्यूज’ उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है।

अक्षय ने कहा था, ‘मैंने फिल्म देखी है। इसके अंतिम 20 मिनट इतने भावुक हैं जो आपको छूता है, अपने करियर में, मैंने अब तक लगभग 140 फिल्में की हैं हालांकि यह मेरी सबसे बेस्ट फिल्म है।’

अपनी ही फिल्म ‘लव आजकल’ के सीक्वल में बेटी सारा के काम करने पर सैफ अली खान ने कही ये बात

Bigg Boss कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे कर रही हैं बॉयफ्रेंड से शादी, सामने आई मेहंदी की फोटो

अक्षय की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अब वो सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय और कैटरीना काफी समय बाद बड़े पर्दे पर साथ में दिखेंगे।