परिजनों से मुलाकात….

0
447

मुजफ्फरनगर – कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा नूर मोहम्मद के परिजनों से मुलाकात करने के लिए यहां पहुंच गई हैं। उनके आगमन से पहले ही पूरे इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वह 20 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंची हैं।  यहां से प्रियंका मेरठ जा सकती हैं और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं। मेरठ में हिंसा में छह लोग मारे गए थे। हालांकि इसके पूर्व 24 दिसंबर को मेरठ आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मेरठ पुलिस ने परतापुर थाने के पास ही रोक दिया था। पुलिस के आग्रह पर वे दिल्ली लौट गए थे। बिजनौर के बाद अब मेरठ आ रहीं प्रियंका गांधी ने फोन पर ही हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं। जल्द मिलने भी आएंगी।