यात्री को खाना मुफ्त में मिलेगा………

0
488

जयपुर –  शताब्दी, राजधानी के बाद अब मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी खाना महंगा हो गया है। जयपुर से जुड़ी 110 सहित देशभर में संचालित होने वाली करीब 15 हजार से भी अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नई दरें लागू कर दी गई हैं। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में रेलवे की खानपान व्यवस्था से जुड़ी आईआरसीटीसी और जोनल रेलवे को 14 नवंबर को प्रस्ताव भेजा था। इसमें खाने की बढ़ी दरों का जिक्र था और इसे जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए गए थे। रेलवे ने खाने की नई सूची में अलाकार्ट मेन्यू को खत्म कर दिया है। यानि अब ट्रेनों के अंदर सिर्फ पूर्व निर्धारित स्टैंडर्ड मेन्यू ही मिलेगा। इससे पहले अलाकार्ट में 90 से अधिक खाद्य वस्तुएं होती थीं। रेलवे ने स्टैंडर्ड मेन्यू को 3 श्रेणी में बांटा है। इसमें ब्रेकफास्ट, मील (खाना) और स्नैक्स शामिल है। वेज ब्रेकफास्ट 40 और नॉनवेज 50 रुपए मिलेगा। जबकि पहले वेज ब्रेकफास्ट 30 और नॉनवेज 35 रु. में मिलता था। सैंडविच, पोहा, उत्पम, कटलेट, ऑमलेट, बिरयानी की मात्रा और कीमत में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने स्टैंडर्ड मेन्यू को 3 श्रेणी में बांटा है। इसमें ब्रेकफास्ट, मील (खाना) और स्नैक्स शामिल है। वेज ब्रेकफास्ट 40 और नॉनवेज 50 रुपए मिलेगा। जबकि पहले वेज ब्रेकफास्ट 30 और नॉनवेज 35 रु. में मिलता था। सैंडविच, पोहा, उत्पम, कटलेट, ऑमलेट, बिरयानी की मात्रा और कीमत में भी बदलाव किया गया है। अब ट्रेनों के अंदर वेज स्टैंडर्ड मील 80 और नॉनवेज (अंडा करी) 90 रुपए का मिलेगा। वहीं, नॉनवेज में चिकन करी के लिए यात्रियों को 130 रुपए चुकाने होंगे। तो वहीं चिकन करी अलाकार्ट में शामिल होने के कारण इसकी कीमत अलग से वसूली जाती थी। आईआरसीटीसी और रेलवे के कैटरिंग विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी यात्री द्वारा खाने का बिल मांगा जाता है और वेंडर बिल देने से मना करता है, तो उस यात्री को खाना मुफ्त में मिलेगा। संबंधित कैटरिंग कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। दो बार से अधिक शिकायत मिली तो लाइसेंस रद्द होगा।