20 हजार रुपए लूट……

0
462

नाभा- नाभा के प्राइवेट स्कूल मुखी 61 वर्षीय मनजीत काैर से बाइक सवारों ने फीस के 20 हजार रुपए लूट लिए। इन पैसों को भरने में असमर्थ महिला की टेंशन से मौत हो गई। विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल की मुखी मनजीत कौर शुक्रवार को स्कूल से बच्चों के एग्जाम फीस के रुपए लेकर घर जा रही थी। रास्ते में दो नकाबपोश बाइक पर आए और पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 20 हजार नकदी, बैंक पासबुक, मोबाइल व कुछ दस्तावेज थे। स्कूल मैनेजमेंट को पैसे लौटाने की टेंशन में महिला सदमे में चली गई और देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पति व बेटे की मौत के बाद घर का सारा खर्च मनजीत ही चला रही थी। महिला के 2 बेटे और 1 बेटी है। बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। उसके भी 2 बच्चे हैं। इसी टेंशन में वह सदमे में चली गई थी। पुलिस ने 2 अज्ञातों पर केस दर्ज कर लिया है। उनके अनुसार पर्स में 9 हजार रुपए थे।