स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री में आग…………

0
448

नईदिल्ली-  रानी झांसी रोड इलाके में अनाज मंडी स्थित स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री में रविवार सुबह 5.22 बजे आग लग गई। हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली दमकल विभाग के मुख्य अफसर अतुल गर्ग ने बताया कि अब तक हम 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल चुके हैं। ज्यादातर लोग धुएं की वजह से प्रभावित हैं। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में 59 लोग मौजूद थे, जिनमें से अधिकांश मजदूर थे।  एक व्यक्ति ने बताया- मेरे 2 भतीजे फैक्ट्री में काम करते थे। उनके बारे में कुछ पता नहीं है। यहां 12-15 मशीनें लगी हुई थीं। डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया- आग 600 स्क्वेयर फीट के प्लॉट में लगी है। यह एक फैक्ट्री है। वहां स्कूल बैग्स, बॉटल और अन्य मटैरियल रखे हुए थे।  दमकल विभाग के मुताबिक, 30 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। वहीं, लोकनायक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर किशोर कुमार ने कहा कि हमें अब तक 14 शव मिल चुके हैं, डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखरेख कर रही है।