खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित अब्राहम प्ले हाउस में आज दीपावली मनाई गई, बच्चों और शिक्षिकाओं ने मिलकर रंगोली बनाई और मिट्टी के दीपक को सजाऐ गये।फिर स्कूल के बच्चों को जागृत किया गया कि दीवाली किस लिए मनाई जाती है।अंत में बच्चों को मीठा खिला कर विदा किया। साथ रहे स्कूल संचालिका रीना जाफरी, उषा डेनियल ,प्रीति सिंह, रितु अग्रवाल , शहनाज़, प्रमोद यादव, अनवित शर्मा।