वाहन चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए……….

0
437
नई दिल्ली –  इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लुटियंस दिल्ली में 55 वाहन चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें से 22 प्वाइंट की टेस्टिंग का काम चल रहा है। जल्द ही अन्य 33 प्वाइंट की टेस्टिंग भी की जाएगी। चार्जिंग प्वाइंट से लोग अपने वाहन आसानी से चार्ज करा सकें इसके लिए पूरे सिस्टम पर तेजी से काम चल रहा है। चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल एप और ऑनलाइन माध्यमों से भी किया जा सकेगा। नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कनॉट प्लेस पार्किंग, खान मार्केट, चरक पालिका अस्पताल (मोती बाग) आदि इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए 55 प्वाइंट बना दिए हैं। रफी मार्ग के एक 15 किलोवाट क्षमता के एक प्वाइंट पर एक कार को चार्ज होने में 90 मिनट का वक्त लग रहा है। एनडीएमसी तेज स्पीड से चार्ज करने वाले प्वाइंट बनाने की तैयारी भी कर रही है। ऐसे करीब 12 प्वाइंट लगाए जाएंगे। इन पर एकसाथ 4-5 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे और चार्ज होने में 45 मिनट का वक्त लगेगा। एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने बताया कि चार्जिंग प्वाइंट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत लगाए गए हैं। लोगों की आसानी के लिए एक एप विकसित किया जा रहा है। ऐप से ही चार्जिंग प्वाइंट की बुकिंग और पेमेंट हो पाएगी।  केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप पुरी द्वारका में 300 करोड़ रुपए की 7 योजनाओं का शुभारंभ सोमवार को करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। सभी प्रोजेक्ट अलग-अलग इलाके में हैं। सुबह 10 बजे हरदीप पुरी द्वारका सेक्टर-7 पालम फ्लाईओवर के पास पहले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), सेक्टर-5 मधु विहार में दूसरे एफओबी और सेक्टर-3 एनसआईटी गेट के पास तीसरे एफओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद द्वारका सेक्टर-10 में स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के पास साइकिल ट्रैक और उत्सव पंडाल का शिलान्यास करेंगे। द्वारका सेक्टर-10 जिला अदालत के पास चौथे एफओबी का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट ड्रेन, द्वारका सेक्टर-23 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, द्वारका सेक्टर-24 में गोल्फ कोर्स का शिलान्यास कर जनता से संवाद करेंगे।