3 घंटे तक पानी में फंसे रहे……..

0
513
पंचकूला-  घग्गर नदी में एकाएक आए पानी और तेज बहाव में चार परिवारों के 14 लोग करीब 3 घंटे तक पानी में फंसे रहे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर सभी 14 लोगों को सुरक्षित नदी से बारी-बारी बाहर निकाला। पानी में फंसने वालों में 5 पुरूष, 5 महिलाएं और 4 बच्चे थे। वह सेक्टर-20 पीरमुछल्ला के समीप झुग्गियों में रहते हैं। मूल रूप से वह झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घग्गर नदी के बीचोंबीच लकड़ी इकट्ठा करने पहुंचे थे। दो बजे के करीब नदी में तेज बहाव की वजह से वह बीच में फंस गए। नदी के समीप बने पिकनिक हट पर मौजूद लोगों ने कुछ लोगों, बच्चों व महिलाओं को नदी के बीच में फंसा देख करीब ढ़ाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। उसके बाद मौके पर चंडीमंदिर एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से तुरंत डीआरओ ऑफिस में मामले की सूचना दी गई और उसके बाद मौके पर नदीं में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।