वर्ल्ड हार्ट डे……

0
438
पानीपत-  दुनिया भर में 29 सितंबर रविवार को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया। हरियाणा में चुनावी माहौल चल रहा है तो वर्ल्ड हार्ट डे के दिन भी सभी पार्टियों के नेताओं नेे दिमागी कसरत ज्यादा ही की, पर हमारे नेता अपने दिल का खास ख्याल रखते हैं। आज हम नेताओं के साथ सियासी दलों की गतिवििधयों को दिल यानी हृदय की कार्यप्रणाली से तुलना कर रहे हैं। हमारे दिल के चैंबर में चार खोल कक्ष, दो एट्रियम (दाएं और बाएं) और दो वेंट्रिकल (निलय) दाएं और बाएं) होते हैं। सभी का अलग-अलग काम होता है। प्रदेश की चार बड़ी पार्टियों के मौजूद हालात और रविवार को चली गतिविधियों के अनुसार हार्ट एक्सपर्ट से हमने जाना कि किस पार्टी की कौनसी गतिविधि दिल के किस कक्ष के कार्य से मेल खाती है। राइट एट्रियम, भाजपा जैसा: ऑक्सीजनरहित रक्त प्राप्त करना काम है। हृदय पर स्थित ऊतकों के रक्त को स्थानांतरित करता है, जबकि अवर हृदय के नीचे स्थित ऊतकों के रक्त भेजता है। दूसरी ओर, कोरोनरी नस रक्त को इकट्ठा करती है जो हृदय की परतों को खींचती है। जब कक्ष भर जाता है, तो रक्त को सही नसों में भेजा जाता है। इसी तरह भाजपा में कई दिनों से बाहरी नेताओं को अपने कक्ष में भरने का काम चल रहा था। अब उन्हें सही जगह भेजने पर मंथन।   दायां वेंट्रिकल दाहिने अलिंद से डीऑक्सीजनेटेड रक्त प्राप्त करता है और फुफ्फुसीय धमनियों में पंप करता है। कांग्रेस में भी सभी गुटों के नेता पंप करने में लगे हुए हैं, जिससे वो समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा चुनाव में उतार सकें। इसके लिए दो दिन से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है जिससे डीऑक्सीजनेटेड रक्त प्राप्त किया जा सके यानी सही आदमी को मैदान में उतारा जा सके। सेप्टम के जैसी बसपा: एट्रियम और वेंट्रिकल के बीच मेम्ब्रेन हृदय के भीतर दो सेप्टम होते हैं जो एट्रियम और वेंट्रिकल को अलग करती हैं। बसपा की इसी तरह हरियाणा में गठबंधन तो कई बार कर चुकी है लेकिन अंत में सबसे अलग ही है।  इसमें एट्रियम को फुफ्फुसीय धमनियों से ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है। जब कक्ष रक्त से भर जाता है, तो इसे बाएं वेंट्रिकल में भेजा जाता है। जजपा ने 15 नेताओं की टिकट जारी की, लेकिन जैसे फुफ्फुसीय धमनियों से ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त करना होता है उसी तरह इन्हें दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का इंतजार है।  लेफ्ट वेंट्रिकल शरीर में ऑक्सीजनयुक्त रक्त को पंप करने के लिए जिम्मेदार है। इनेलो में भी अभी पंप करने का ही नेताओं की तरफ काम चल रहा है। जब से इनेलो टूटी है, तो नेता भाग रहे हैं, इसलिए उनमें पंप करके जोश भरने का काम हो रहा है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार वे अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए सादा भोजन और नियमित तौर पर व्यायाम करते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अनुसार वो दिल को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें जब भी समय मिलता है तो बैडमिंटन जरूर खेलते हैं। कांग्रेस नेता अशोक तंवर के अनुसार दिल को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें जब भी समय मिलता है तो वो साइकिल जरूर चलाते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के अनुसार वो दिल को स्वस्थ रखने के लिए समय मिलने पर योग जरूर करते हैं। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के अनुसार दिल को स्वस्थ रखने के लिए सुबह सैर और समय मिलने पर कोई न कोई खेल खेलते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा दिल को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा खुद को शांत रखने का प्रयास करती हैं और अच्छा खाना खाती हैं। इनेलो नेता अभय चौटाला दिल को स्वस्थ रखने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं और समय मिलने पर सुबह सैर करते हैं।