चंडीगढ़ – यूटी चंडीगढ़ में आने वाले टूरिस्ट सुखना लेक देखने के लिए जरूर पहुंचते हैं। इसके लिए यहां पर खास इंतजाम टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए किए जा रहे हैं। पहले दो क्रूज सुखना लेक में चलाए जा रहे हैं जिसके बाद अब बड़ी पार्टी बोट इस लेक में चलाए जाने की तैयारी है। करीब 60 से ज्यादा लोगों की कैपेसिटी वाली इस खास बोट का इंतजाम इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग लेट नाईट पार्टी भी इसमें कर सके। इस बोट में इतनी जगह होगी कि हलके म्यूजिक में लोग डांस कर सकें, ऊपर टैरेस में बैठकर एन्जाॅय कर सकते हैं जिसके अलावा एक छोटी पेंट्री इसमें होगी ताकि खाने पीने की चीजेें यहीं से मिल सके और साथ ही यहां सिटको के रेस्टोरेंट से भी खाने पीने का सामान इसमें भेजा जाएगा। वहीं चंडीगढ़ के कई जगहों पर जहां टूरिस्ट आते हैं वहां पर कियोस्क बनाए गए थे लेकिन इनमें से कई टूट चुके हैं या फिर खराब स्थिति में है। इसलिए अब इन जगहों जैसे बस अड्डे के पास इस तरह के खास कियोस्क लगाए जाएंगे जिससे लोगों को चंडीगढ़ की जगहों के बारे में जानकारी मिल सके।
