सभी बाल बाल बच गए। करीब दो माह पूर्व आगरा में एक्सप्रेस वे पर इसी तरह के हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई थी।
मध्यप्रदेश के बीना में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर कुछ लोग बस से दिल्ली लौट रहे थे। सोमवार सुबह चार बजे बस के चालक को अचानक नींद की झपकी आ गयी,जिससे बलदेब के माईल स्टोन 126 के समीप बस पुलिया से टकरा कर नीचे लटक गई, मौके पर पहुंची पीआरवी 1939 व जेपी ग्रुप के राहत बचाव दल ने बस में फंसे लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल व नयति हॉस्पिटल भिजवाया है।
घायलों के नाम पते
1 विजेंद्र सिंह बेदी पुत्र प्रेम सिंह,
2 गुरमीत पुत्र विजेंद्र सिंह बेदी,
3 हरमिंदर पुत्र विजेंद्र सिंह बेदी
4 शारदा पत्नी रमेश,
5 ओम प्रकाश पत्नी सामू
6 छोटू पुत्र जगदीश
7 संजीव पुत्र जगदीश
8 बिपाशा पुत्री विजेन्द्र सिंह बेदी
9 रवि सारस्वत पुत्र वेद प्रकाश समस्त निवासी सुरपुर दिल्ली
10 बस ड्राइवर का नाम सतीश कुमार पुत्र निरी सिंह निवासी 174 मुंशीराम कॉलोनी मुखर्जी नगर, दिल्ली