ट्राफी देकर सम्मानित किया…..

0
787

मिशन मोदी अगेन पीएम आगरा , ब्रज प्रांत ।
राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम गोपाल काका जी की अध्यक्षता में युवा मोर्चा महानगर आगरा कीकार्यकारिणी गठन बैठक शनिदेव पार्क सेक्टर 11 , बोदला में संपन्न हुई। इस अवसर पर एशिया कप क्रिकेटर शुभांकर उरांव का ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर श्री काकाजी द्वारा बैठक को मिशन के उद्देश्यों से बैठक को संबोधित किया गया ।


बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष केदार सिंह जी , जिलाअध्यक्ष प्रमोद दीक्षित जी , महानगर कार्यकारी अध्यक्ष योगेश गुप्ता जी , युवा मोर्चा अध्यक्ष शैलू पंडित जी , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष च्यवन शर्मा जी , मार्ग दर्शक मंडल पंकज शर्मा जी , अमित जादौन, सोनू पंडित अरुण ठाकुर , कमल शर्मा , विष्णु यादव , भानु चौहान, अंकित जादौन , राजेश शर्मा, पवन कुमार , अर्जुन पंडित , बंसी ठाकुर विजय माथुर सुनील सुमंत वैभव , शेखर राज , राजेश पंडित, टिंकू प्रकाश ,दीपक, प्रशांत गौरव, राज पंडित, शिवम पंडित विशालआदि की उपस्थिति रही।