प्ले स्कूल मैं टीचर्स डे मनाया गया

0
829

खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित अब्राहम प्ले स्कूल में बच्चों ने टीचर्स डे मनाया और टीचर्स को उपहार देकर अपना प्यार दिखाया।

टीचर्स ने भी बच्चो को मीठा खिला कर टीचर्स डे के बारे में बताया कि सर्व पल्ली डा राधाकिशना जीवन के बारे में बताया। कि”” वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है,जेल के दरवाजे बंद करता है””


ऐसे दरवाजे खोलने वाला शिक्षक कहलाता है संस्था अध्यक्ष रीना जाफरी ने बच्चों को बताया।स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग रहा ऊषा डेनियल, प्रीति सिंह, रितु अग्रवाल, शहनाज़ आदि