खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित अब्राहम प्ले हाउस में आज स्कूल के बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाई गई और राधा कृष्ण के गानों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कृष्णा बने प्ले हाउस के प्रयास ने माखन की मटकी तोड कर गोपीयों का मन मोह लिया औरा राधा बनी भूमिका ।नन्हे बच्चों ने खुब मस्ती की। स्कूल के स्टाफ ने पूरा सहयोग दिया रीना जाफरी अध्यक्ष एवं संस्थापिका, उषा डेनियल, प्रीति सिंह , रितु अग्रवाल शहनाज़ आदि।