ईंट पत्थर व टायर जला की सड़कें जाम….

0
540

जालंधर-  नई दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास जी का प्राचीन मंदिर तोड़ने के खिलाफ पंजाब में अांदोलन तेज हो गया है। अाल इंडिया अादी धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान सतविंदर सिंह हीरा अौर साधू समाज के प्रधान संत सरवण दास ने 13 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया और 15 अगस्त को काला दिवस मनाने की अपील की है। जालंधर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, फिरोजपुर आदि जिलों में दूसरे दिन भी प्रदर्शन किए गए। कई जगह सड़कें जाम कर नारेबाजी की गई। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 मेंबर कमेटी बनाई है जो मसले का हल करेगी। कैप्टन ने पीएम मोदी से भी निजी दखल देने की मांग की है। जालंधर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, फिरोजपुर आदि जिलों में दूसरे दिन भी सड़कों पर यातायात बाधित किया गया। हालांकि, नेशनल हाईवे को जाम होने से बचाने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। बंद के समर्थन में शिअद, बसपा और आम आदमी पार्टी के भी शामिल होने से माहौल दूसरे दिन भी तनावपूर्ण बना रहा। कैप्टन ने कहा कि मसले की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री सभी संभव कदम उठाएं। कैप्टन ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी अपील की कि डीडीए से यह जगह फिर से रविदास कमेटी को अलॉट करवाएं। कमेटी भाईचारे के अलावा केंद्र से इस मसले को सुलझाने के लिए व्यापक रणनीति भी तैयार करेगी। इसमें चौधरी संतोख सिंह, चरनजीत चन्नी, अरुणा चौधरी, राजकुमार चब्बेवाल और सुशील रिंकू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here