झुंड ने ट्रैफिक रोका……….

0
458

तिरुवनंतपुरम-  केरल के अलाप्पुझा शहर के ट्रैफिक जाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें व्यस्त सड़क पर बड़ी संख्या में बत्तखों का समूह गुजर रहा है। यह काफी देर तक चलता रहा। एक के पीछे एक सैकड़ों बत्तखें खेत में जाने के लिए हाईवे से गुजरती दिखीं। सड़क पर जो वाहन जहां था, वहीं रुक गया। बत्तखों की इतनी अधिक संख्या में थी कि पैदल चलने वालों ने भी उनके रास्ते से हटना ही ठीक समझा। एक महिला ने बत्तखों को छड़ी दिखाकर दिशा दी। जब बत्तखें खेत में पहुंच गईं, तब वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। राहगीरों ने बताया, बत्तखों को पास के एक खेत में ले जाया जा रहा था, लेकिन वे गलती से सड़क पर आ गई। एक बत्तख के सड़क पर आने से बाकी सब भी उसके पीछे चली पड़ीं। इससे रास्ते पर मौजूद ट्रैफिक जाम हो गया। इस वीडियो को 3000 से ज्यादा लाइक और 800 से अधिक रिट्वीट किया गया। लोगों ने वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि वे इस तरह जाम में फंसना चाहते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, बत्तखों के कारण ट्रैफिक बंद हो गया था। बत्तखों का सड़क से निकलना मार्चपास्ट जैसा था। यह इंसानों के मार्चपास्ट से कहीं बेहतर था। हमारी तुलना में वे काफी अनुशासित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here