8 लोगों की मौत…….

0
507

राजकोट-  भारी बारिश की वजह से गुजरात के मोरबी जिले में दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी झाबुआ जिले के रहने वाले हैं और मजदूरी करने के गुजरात गए थे। कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड के पास दीवार गिरने से हुआ। इसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे लोग दब गए, जिनमें 5 महिला, दो पुरुष और एक बच्ची भी है। ये सभी झाबुआ जिले के रहने वाले थे। मृतकों के जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें ललिताबेन चंदुभाई, अकलेशभाई सोनुभाई, तेजलभाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here