मेरा क्यों नहीं……….नाम

0
441
सांसद किरण खेर

चंडीगढ़-  सांसद किरण खेर ने सेक्टर-17 नगर निगम बिल्डिंग परिसर में 6 स्टेनलैस स्टील वाॅटर टैंकर काे झंडी दिखाई। इनके लिए सांसद खेर ने एमपी फंड से 1.20 करोड़ रुपए दिए हैं। इनमें से पांच वॉटर टैंकर गर्मियाें में शहर वासियाें काे पानी सप्लाई करते रहे थे, अब केवल एक वाॅटर टैंकर आया है। टैंकर पर सांसद खेर अपना नाम नहीं लिखा हाेने पर मेयर से गुस्सा किया। सांसद ने कह दिया कि जब पवन कुमार बंसल के एमपी फंड से खरीदे वाॅटर टैंकर पर नाम लिखा गया था ताे मेरा क्याें नहीं नाम लिखा गया। केवल एमपी फंड लिख दिया है। मेयर ने सांसद से कहा कि एमसी ऑफिसराें से गलती में नाम लिखवाना रह गया हाेगा। अब सभी 6 वाॅटर टैंकर पर एमपी फंड के साथ ही सांसद का नाम लिखवा दिया जाएगा। इसके बाद सांसद मेयर के साथ मेयर रूम में गई। वहां सांसद ने एमसी ऑफिसराें और काउंसलर्स से बातचीत की। ये 6 वाॅटर टैंकर में से 6 जून को ही एमसी के पब्लिक हेल्थ विंग के पास पहुंचे हुए थे। उनके जरिए एमसी ने शहर वासियाें काे पानी पिलाया। एमसी पब्लिक हेल्थ विंग के पास 16 वाॅटर टैंकर हैं, जबकि एक मनीमाजरा और एक माैलीजागरां में वाॅटर सप्लाई के लिए है। इसके बाद सांसद ने सेक्टर-18 के गवर्नमेंट माॅडल सीनियर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल में ‘फिटनेस वर्ल्ड’ नाम से ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। खेर इसके लिए एमपी फंड से चार लाख रुपए दिए हैं। यहां पूर्व मेयर व एरिया काउंसलर आशा जसवाल और डीईओ अनुजीत कौर भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here