70 ग्राम हेरोइन और ढाई लाख रुपए बरामद …..

0
469

अमृतसर-  अमृतसर में एक युवती ने अपने नए दोस्त के साथ मिलकर पुराने मित्र पर हमला कर दिया। संयोग से हमले में युवक बच निकला। उसकी शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसकी सहेली और दो युवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नशे और ड्रगमनी के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों में एक हमला कराने वाली युवती का नया दोस्त भी है। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ घटना की सीसीटीवी फुटेज भी आई है, जिसे एविडेंस में शामिल किया गया है। घटना 31 जुलाई को मकबूलपुरा में घटी। रणबीर नामक जिस युवक पर गोलियां चलाई गई, उसका कहना है कि उसका कुसुम नामक युवती के साथ सातवीं क्लास से संबंध था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन अब संजू नामक युवक कुसुम की जिंदगी मे आया और कुसुम ने उससे किनारा कर लिया। इसके बाद आरोपी कुसुमप्रीत और संजू ने उसे फाेन करके गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपी राजन उर्फ घुग्गी ने भी उसे रात 11 फोन कर धमकियां दी और बाहर आने के लिए कहा। जब वह बाहर आया तो आरोपी कुसुमप्रीत कौर, संजू और जंडियाला गुरु निवासी राजन व जोधा बाहर ही खड़े थे। उसे देखते ही राजन ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और उसे धमकियां देते हुए वहां से फरार हो गए। रणबीर सिंह की शिकायत के बाद लड़की और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर इस मामले की जांच कर रहे मेजर सिंह का कहना है कि रणबीर पर हमले के मामले में जांच-पड़ताल के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बदमाश गोलियां चलाने वाले पहले आजे और फायरिंग करते पीछे भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कुसुम नामक युवती, उसकी एक सहेली और 2 युवकों को गिरफ्तार किया कर लिया। कुसुम के नए पुरुष मित्र समेत इन दोनों युवकों से 70 ग्राम हेरोइन और ढाई लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here