ब्लास्ट ……… 2 की मौत

0
621

बलौदाबाजार –  कटगी बस्ती के पास ट्रेलर अौर ट्रक की भिड़ंत में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल कसडोल से 15 किमी दूर है। एएसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि रायगढ़ की तरफ से सरिया भरकर ट्रेलर आ रहा था, जबकि दूसरी अोर से खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आ रहा था। दोनों की भिड़ंत कटगी बस्ती में साईं मंदिर के पास हुई। सिलेंडर भरा ट्रक पलटते ही आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में कुछ सिलेंडर भरे हुए थे, इनमें विस्फोट हुआ अौर आग लग गई। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। दमकल कर्मी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। एहतियातन आस-पास के मकानों को खाली करा लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here