मर्डर………..

0
470

कैथल-  कैथल के कुराड गांव में दो बदमाशों व उसके साथियों ने शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद शराब की दो बोतलें के पैसे न देने पर शुरू हुआ, जिसकी वजह से सेल्समैन ने बोतलें वापिस रखवा ली। गुस्साए बदमाश एक बार तो वहां से चले गए लेकिन कुछ देर बाद फिर लौटे और सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी फिलहाल फरार हैं।  शिकायतकर्ता असन कुमार ने बताया कि उसका चाचा पवन कुमार सुरेश कुमार ठेकेदार के शराब के ठेके पर मेरा साथ काम करता था। शुक्रवार शाम को वह और उसका चाचा पवन ठेके पर बैठे थे, तभी अलेवा निवासी हैप्पी उर्फ कांशी व विक्की एक एसयूवी में सवार होकर आए।  उन्होंने आते ही दो ब्लेंडर प्राइड शराब की बोतल ली। पवन ने जब पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि हम पैसे नहीं देते। इस पर पवन कुमार ने शराब की बोतलें वापिस रखवा ली। वे पवन कुमार को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए और करीब रात 9.30 बजे वापिस लौटे। एसयूवी से उतरते ही हैप्पी उर्फ काशी ने चाचा पवन पर फायर कर दिया। गोली सीधे छाती में लगी।  पवन जमीन पर गिर गया, इसके बाद विक्की ने फायर किया, जो जांघ पर लगा। इसके बाद दोनों आरोपी एसयूवी में सवार अपने अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। वह अपने चाचा को कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने असन कुमार की शिकायत पर हैप्पी उर्फ काशी और विक्की पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here